Delhi Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा । उन्होंने समाजसेवी अन्ना हजारे का जिक्र करते हुए कहा कि अन्ना हजारे जी को आगे रखकर कुछ ‘कट्टर बेईमानों’ ने दिल्ली को ‘आपदा’ की ओर धकेल दिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली पर ‘आपदा’ करार दिया।
PM Modi: 10 सालों से दिल्ली ‘आपदा’ से घिरी हुई
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 10 सालों से दिल्ली एक बहुत बड़ी ‘आपदा’ से घिरी हुई है। अन्ना हजारे जी को आगे करके कुछ ‘कट्टर बेईमान’ लोगों ने दिल्ली को ‘आपदा’ की ओर धकेल दिया है। शराब की दुकानों में घोटाला, बच्चों के स्कूलों में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन, ये लोग दिल्ली पर ‘आपदा’ बनकर आए हैं। ये लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं और फिर उसका महिमामंडन करते हैं।”
केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
PM Modi ने तंज कसते हुए कहा, “पहले चोरी और फिर शेखी बघारना, ये ‘आपदा’ दिल्ली पर आई है और इसीलिए दिल्ली के लोगों ने ‘आपदा’ के खिलाफ जंग शुरू कर दी है। दिल्ली के मतदाता ने दिल्ली को ‘आपदा’ से मुक्त करने का संकल्प लिया है। दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है कि हम ‘आपदा’ बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम इसे बदल देंगे।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली में इतने हाईवे और एक्सप्रेसवे बन रहे हैं, ये भी इसलिए बन रहे हैं क्योंकि इसमें ‘आपदा’ का कोई दखल नहीं है। ‘आपदा’ वाले दिल्ली को सिर्फ परेशानी ही दे सकते हैं, जबकि बीजेपी लोगों की समस्याओं को दूर करने में जुटी है।’
ये भी पढ़ेंः- Sambhal violence: सपा सांसद बर्क को तगड़ा झटका
उन्होंने कहा, ”मैं दिल्ली के लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली ‘आयुष्मान भारत’ योजना का लाभ देना चाहता हूं। ‘आपदा’ सरकार की दिल्ली के लोगों से बड़ी दुश्मनी है। आयुष्मान योजना पूरे देश में लागू है, लेकिन ‘आपदा’ वाले इस योजना को यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे हैं। इसका नुकसान दिल्ली के लोगों को उठाना पड़ रहा है।”
चुनाव से पहले दिल्ली को बड़ी सौगात
बता दें कि PM Modi ने शुक्रवार को दिल्ली के लोगों को 4,500 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी।
पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-2 क्वार्टर, द्वारका में सीबीएसई एकीकृत कार्यालय परिसर शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी।