जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी को जयपुर आएंगे। राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी का जंतर-मंतर, हवा महल और आमेर महल का दौरा प्रस्तावित है। दोनों नेता जयपुर में एक रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय सुरक्षा बल और जयपुर पुलिस प्रशासन ने रोड शो रूट का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया।
सीएम भजन लाल ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने जंतर-मंतर और आमेर महल में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम के साथ डीजीपी यूआर साहू और सीएस सुधांशु पंत भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा, डीसीपी ट्रैफिक लक्ष्मण दास समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
25 जनवरी को आमेर महल पर्यटकों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। आमेर रोड और आमेर महल में विशेष सफाई का काम चल रहा है। आमेर महल में मरम्मत और रंगरोगन का काम भी जोरों से चल रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सीएम ने आमेर महल में कई साइन बोर्ड और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें..Bharat Ratna: बिहार के पूर्व CM कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, सरकार का बड़ा ऐलान
ये कार्यक्राम का पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का 25 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है। दोनों दोपहर 3:15 बजे एयरपोर्ट से सीधे आमेर महल पहुंचेंगे। दोपहर 3:15 बजे से शाम 5:15 बजे तक दो घंटे के लिए आमेर पैलेस का दौरा करेंगे।
शाम 5:45 बजे आमेर से जंतर-मंतर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। दोनों शाम 6:15 बजे हवा महल भी जाएंगे। शाम 6:45 बजे हवा महल से रामबाग पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है। फिर रात में पीएम मोदी रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)