Bharat Vs INDIA- नई दिल्लीः जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए बुलाई गई केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों से जी-20 इंडिया ऐप डाउनलोड करने, भारत बनाम भारत और सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान पर बोलने से परहेज करने को कहा। सही तरीके और सख्ती से जवाब देने की सलाह दी जाती है
बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने शिखर सम्मेलन से पहले खास तौर पर ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को कई भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मंत्रियों को यह मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है। इस ऐप के जरिए मंत्रियों को विदेशी प्रतिनिधियों से बातचीत करने में मदद मिलेगी। जब तक भारत के पास जी-20 की अध्यक्षता रहेगी, तब तक यह ऐप काम करेगा।
ये भी पढ़ें..G20 Summit: इंडिगो का बड़ा ऐलान, दिल्ली से आने-जाने वाले यात्रियों मिलेगी एकमुश्त छूट
पीएम मोदी ने सनातन धर्म सख्ती से जवाब देने को कहा
मंत्रिपरिषद की बैठक में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्रियों को जी-20 शिखर सम्मेलन के संदर्भ में भारत बनाम भारत की बहस को लेकर बयानबाजी से बचने की सलाह भी दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों से उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर सही और सख्ती से जवाब देने को कहा है।
इसलिए से छिड़ा विवाद
साफ है कि बीजेपी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान को बड़ा और देशव्यापी मुद्दा बनाने जा रही है। इसके साथ ही जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंत्रियों को वीवीआईपी संस्कृति से बचने की सलाह देते हुए बस ब्रिज का इस्तेमाल करने को कहा था। उन्होंने 9 सितंबर को राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने वाले मंत्रियों को सलाह दी है कि वे पहले संसद भवन पहुंचें और वहां से कार्यक्रम स्थल के लिए बस पकड़ें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)