नडियादः Prime Minister Narendra Modi ने सोमवार को कहा कि हमें राष्ट्र विरोधी ताकतों का मिलकर सामना करना है। उन्होंने कहा- कुछ लोग निहित स्वार्थों के चलते ऐसी साजिशें रच रहे हैं। जिनका हमें मुंहतोड़ जवाब देना है। बता दें कि पीएम मोदी आज गुजरात के वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ के मौके लोगों को संबोधित कर रहे थे।
युवा ही कर सकते हैं देश का निर्माणः Prime Minister Narendra Modi
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग दुर्भाग्य से अपने स्वार्थों और संकीर्ण समझ के चलते देश के उज्ज्वल भविष्य के महत्वाकांक्षी उद्देश्यों को किनारे कर समाज को जाति, धर्म, भाषा, आदि के आधार पर बांटने की साजिश कर रहे हैं। जरूरी है कि हम राष्ट्र विरोधियों की इस कोशिश को, इसकी गंभीरता को समझें, उस संकट को समझें और मिलकर उसे नाकाम करें।” उन्होंने कहा कि भगवान श्री स्वामीनारायण ने बताया है कि कठिन तपस्या से बड़े लक्ष्य हासिल होते हैं। युवा मन में राष्ट्र को निर्णायक दिशा देने की क्षमता होती है। युवा ही राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं और करेंगे, इसके लिए हमें सशक्त और शिक्षित युवा तैयार करने होंगे। ‘विकसित भारत’ के लिए हमारे युवाओं को सशक्त होना होगा। कुशल युवा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत बनेंगे।
ध्वजारोहण कर किया गया पीएम मोदी का स्वागत
उन्होंने कहा कि हमने 200 वर्ष पूर्व भगवान श्री स्वामीनारायण द्वारा स्थापित वड़ताल धाम की आध्यात्मिक चेतना को जीवित रखा है। हम आज भी यहां भगवान श्री स्वामीनारायण की शिक्षाओं और ऊर्जा का अनुभव कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वड़ताल धाम की स्थापना की 200वीं वर्षगांठ और यह भव्य समारोह महज एक आयोजन नहीं है। यह क्षण भारतीय संस्कृति के शाश्वत प्रभाव का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि भगवान स्वामीनारायण हमारे इतिहास के कठिन समय में आए और हमारी पहचान को पुनर्जीवित किया तथा हमें नई ताकत दी। वड़ताल के साधु-संतों और पूरे स्वामीनारायण परिवार से अनुरोध है कि वे लोगों को विकसित भारत के महान उद्देश्य से जोड़ें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के उद्देश्य को अगले 25 वर्षों तक जीना है। ‘विकसित भारत’ के लिए हर पल 140 करोड़ देशवासियों के साथ रहना जरूरी है। समारोह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल आगमन पर ध्वजारोहण कर उनका स्वागत किया गया। वड़ताल के प्रमुख कोठारी डॉ. संतवल्लभदास स्वामी ने स्वागत भाषण दिया।
यह भी पढ़ेंः-बदरीनाथ धाम पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की
उल्लेखनीय है कि स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख मंदिर वड़ताल धाम में कार्तिकी समैया भव्य तरीके से मनाई जा रही है। यहां पिछले पांच दिनों से नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण देव द्विशताब्दी महोत्सव चल रहा है। इस महोत्सव में हर दिन करीब सवा लाख श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। आज इस महोत्सव का पांचवां दिन है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)