मध्य प्रदेश Featured

चुनाव से पहले PM मोदी ने MP को दी सौगात, बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का किया भूमिपूजन

Minister-Narendra-Modi-MP-tour MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिवसीय एमपी दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सागर के बीना में 50,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें बीना रिफाइनरी में 'पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स' और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं भी शामिल हैं। करीब 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पेट्रोकेमिकल हब से लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। इन सभी परियोजनाओं से एमपी में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश और 4 लाख नौकरियां पैदा होने की संभावना है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान एयरफोर्स वन से भोपाल पहुंचे। यहां राजा भोज हवाई अड्डे पर गृह मंत्री डॉ। नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सहित मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार और अन्य जन प्रतिनिधियों तथा सेना और पुलिस अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री के स्वागत के अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, महापौर मालती राय, लेफ्टिनेंट जनरल विपुल सिंघल, रामकुंवर नवरंग गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधी एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम शिवराज ने सांची पीएम मोदी को भेंट की स्तूप की प्रतिकृति

इसके बाद प्रधानमंत्री (PM Modi) यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से सागर जिले के बीना के लिए रवाना हो गये। प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से बीना पहुंचे। बीना हेलीपैड पर मिनिस्टर इन वेटिंग, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सांची स्तूप की प्रतिकृति भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें..CM योगी ने किया Gandiv-5 का अवलोकन, NSG-UP Police का देखा शौर्य

ऐसा है बीना पेट्रोलियम हब

पेट्रोकेमिकल हब बीना रिफाइनरी से तीन गुना बड़ा प्रोजेक्ट है। जबकि रिफाइनरी वर्तमान में प्रति वर्ष 7।8 मिलियन मीट्रिक टन तेल का शोधन कर रही है, अब इसकी क्षमता बढ़कर 15 मिलियन मीट्रिक टन हो जाएगी। गुजरात के बाद बीना में यह बीपीसीएल का देश का दूसरा सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल हब होगा। इसके लिए 49 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। लगभग 250 सहायक उद्योग विकसित होंगे। पेट्रोकेमिकल हब बनने से डेढ़ लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इसके अलावा पीएम मोदी नर्मदापुरम जिले में 'बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र' सहित 10 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा, इंदौर में 2 आईटी पार्क, रतलाम में एक मेगा औद्योगिक पार्क और राज्य भर में 6 नए औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)