प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Jhansi में जल संरक्षण और भूजल स्तर बढ़ाने के प्रयासों की PM ने की सराहना, ट्वीट कर दी बधाई

PM-narendra-modi झांसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण और भूजल स्तर बढ़ाने के लिए संसदीय क्षेत्र झांसी की सराहना की और ट्वीट के जरिए संसदीय क्षेत्र के निवासियों को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “उत्तर प्रदेश के झाँसी में जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए जनभागीदारी के प्रयासों के नतीजे बेहद उत्साहजनक और पूरे देश के लिए एक उदाहरण हैं। इस नेक काम से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी जानी चाहिए। मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री के इस उत्साहवर्धक ट्वीट के बाद झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने खुशी जताई और कहा कि यह उनके और क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात है कि उनके क्षेत्र की सराहना प्रधानमंत्री ने की है। उन्होंने कहा कि देश के अति दूरदर्शी प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं समावेशी विकास तथा प्रदेश के अति ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व के फलस्वरूप जल संरक्षण एवं भूजल स्तर को बढ़ाने जैसे ये नेक कार्य हो रहे हैं। हम आगे भी सभी क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र को केन-बेतवा नदी लिंक जैसी बड़ी परियोजना प्रदान करने के लिए बुन्देलखण्ड की जनता की ओर से आभार भी व्यक्त किया। सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि जल संरक्षण के कार्य के साथ-साथ जन सहयोग एवं जन जागरूकता के माध्यम से जल संसाधनों के बेहतर उपयोग एवं जल के दुरुपयोग को कम करने पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र के जिले झांसी एवं ललितपुर में विलुप्त हो रही नदियों को पुनर्जीवित करने का अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत कनेरा नदी के पुनरुद्धार का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा वर्तमान में लाखेरी नदी एवं सुखनई नदी के पुनरुद्धार का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि चंदेल शासकों द्वारा बनाये गये 44 पुराने तालाबों को चिन्हित कर उनके जीर्णोद्धार का अभियान भी शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद झाँसी में 165 तथा जनपद ललितपुर में 92 अमृत सरोवरों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार का पवित्र कार्य भी पूर्ण हो चुका है। कृषि विभाग द्वारा महत्वाकांक्षी खेत-तालाब योजना के तहत किसानों की निजी भूमि पर 1288 नये तालाबों का निर्माण कर जल संरक्षण की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। ये भी पढ़ें..Bharat Vs INDIA विवाद पर बोलने से बचें, सनातन पर सख्ती... सांसद ने बताया कि वे हमेशा से जल संरक्षण के लिए काम करते आ रहे हैं एवं पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की समिति के सदस्य के रूप में उनके द्वारा जल संरक्षण के लिए काम किया बहुत सारे काम किए जा रहे हैं और उन्होंने जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आर्ट ऑफ लिविंग, व्यक्ति विकास केंन्द्र भारत के नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर एवं जियो हाइड्रोलॉजिकल साइंटिस्ट डॉ. लिंगाराजू येल एवं विशेषज्ञों की टीम के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि हाल ही में झाँसी और ललितपुर की दो जल सहेलियों क्रमशः शारदा देवी और गीता देवी को भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 4 मार्च 2023 को विज्ञान भवन सभागार, नई दिल्ली में स्वच्छ स्वजल शक्ति से सम्मानित किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)