Friday, March 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKoderma में नर्सिंग काॅलेज व छात्रावास ब्लाॅक बिल्डिंग का होगा निर्माण, पीएम...

Koderma में नर्सिंग काॅलेज व छात्रावास ब्लाॅक बिल्डिंग का होगा निर्माण, पीएम ने किया शिलान्यास

कोडरमा (Koderma): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को निर्माणाधीन कर्मा मेडिकल कॉलेज के सामने परिसर में स्थित नर्सिंग कॉलेज सहित 60 बेड के हॉस्टल ब्लॉक भवन परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया। नर्सिंग कॉलेज सहित हॉस्टल ब्लॉक बिल्डिंग प्रोजेक्ट की कुल राशि 24 करोड़ 51 लाख 10 हजार 400 रुपये है। इसका निर्माण कार्य करीब डेढ़ साल में पूरा किया जाना है।

इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने निर्माण कंपनी और कार्यदायी एजेंसी को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि कर्मा मेडिकल कॉलेज की स्थिति ऐसी नहीं होनी चाहिए और दोनों परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे कर्मा मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया।

यह भी पढ़ेंः-Giridih में बनेगा 100 बेड का क्रिटिकल केयर हाॅस्पिटल, पीएम ने किया शिलान्यास

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, डीसी मेघा भारद्वाज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष अनुप जोशी, झामुमो जिला अध्यक्ष बीरेंद्र पांडे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, डीएस डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. आरपी शर्मा, भवन निर्माण निगम के अभियंता अमित कुमार, जेई योगेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें