Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशPM Modi आज 9.80 करोड़ किसानों को देंगे बड़ी सौगात, जारी करेंगे...

PM Modi आज 9.80 करोड़ किसानों को देंगे बड़ी सौगात, जारी करेंगे किसान निधि की 19वीं किस्त

PM Kisan Nidhi 19th installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर में दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देश के 9.80 करोड़ किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त भेजेंगे। दोपहर 2 बजे भागलपुर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है जहां से वो एक बटन दबाकर 2000 रुपये की रकम को किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करेंगे।

PM Modi के कार्यक्र में दिग्गज होंगे शामिल

भागलपुर में होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मंत्री जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह और चिराग पासवान समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले कल (23 फरवरी 2025) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भागलपुर पहुंचे और पीएम मोदी के कार्यक्रम का जायजा लिया।

ये भी पढ़ेंः- UP Board exams 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू

PM Kisan Nidhi 19th installment: किसानों के खातें में पहुंचेगी रकम

बता दें, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर साल तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में सीधे 6,000 रुपये दिए जाते हैं। इस कड़ी में 24 फरवरी यानी आज प्रधानमंत्री मोदी बिहार के भागलपुर से करीब 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के तौर पर 22 हजार करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर करेंगे। पिछली बार 9 करोड़ 60 लाख किसानों को इसका लाभ मिला था। इस बार किसानों की संख्या में इजाफा हुआ है। योजना शुरू होने के बाद से अब तक किसानों के खातों में करीब 3.46 लाख करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें