PM मोदी आज करेंगे ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का उद्घाटन, 508 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

19

PM Modi-amrit bharat satation scheme

Amrit Bharat Station Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक ‘ऐतिहासिक’ पहल के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण की आधारशिला रखेंगे। पुनर्विकास कार्यों के शुभारंभ के साथ-साथ वह पूरे देश में ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का उद्घाटन करेंगे। इनमें से 71 रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे जोन में हैं।

देशभर के 508 स्टेशनों के नवीनीकरण की इस योजना के तहत स्टेशनों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद और क्षेत्र के विधायक शामिल होंगे। साथ ही रेलवे अधिकारी न्यू इंडिया के सपने को साकार करने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराएंगे। इन स्टेशनों पर इस भव्य आयोजन का लाइव प्रसारण होगा।

ये भी पढ़ें..इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में भारी बवाल, समर्थकों का जोरदार प्रदर्शन, कई गिरफ्तार

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी के अनुसार, देश का रेल नेटवर्क विश्व के सबसे बड़े और व्यस्ततम रेलवे नेटवर्क में से एक है। पिछले नौ वर्षों से भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इसके अंतर्गत आधारभूत ढांचे, तकनीक और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत नई रेलवे लाइनें बिछाने, विद्युतीकरण, रेलवे स्टेशनों की चमकाना और यात्रियों एवं परिसंपत्तियों की संरक्षा को बढ़ाने जैसी तमाम गतिविधियां शामिल हैं।

सौंदर्यीकरण पर खर्च होंगे 24,470 करोड़ रुपये 

इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा है कि पुनर्विकास परियोजना (Amrit Bharat Station Scheme) की लागत 24,470 करोड़ होगी। प्रधानमंत्री जिन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, उनमें राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 55-55, महाराष्ट्र के 44, बिहार के 49, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32,पश्चिम बंगाल के 37, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, कर्नाटक के 13 आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु के 18-18, ओडिशा के 25, हरियाणा के 15 और पंजाब के 22 स्टेशन शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)