Sunday, January 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलपीएम मोदी ने पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर दी...

पीएम मोदी ने पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर दी बधाई, कहा देश के लिए गर्व का क्षण

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय शटलर पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि यह देश के लिए गर्व का क्षण है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा कि पीवी सिधु ने फिर से अपनी असाधारण खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गर्व का क्षण है और आने वाले खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देगा।

ये भी पढ़ें..पंचकूला के बिजनेसमैन व उनके 4 साल के बच्चे के हत्यारोपी पति-पत्नी 13 साल बाद गिरफ्तार

बता दें कि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को महिला एकल खिताब जीत लिया है। सिंधु ने फाइनल में चीन की वांग झी पर शानदार जीत दर्ज कर सिंगापुर ओपन 2022 का टाइटल अपने नाम कर किया। 11वीं रैंकिंग पर काबिज Wang Zhi Yi को को 21-9, 11-21, 21-15 से हराकर सिंधु ने पहला सिंगापुर ओपन का खिताब जीता है, यह उनका पहला सुपर 500 टाइटल है। इस साल यह सिंधु का तीसरा खिताब है। पीवी सिंधु ने पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम किया है। वह यह खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं। उनसे पहले साइना नेहवाल ने 2010 और बी. साई प्रणीत ने 2017 में यह टूर्नामेंट जीता था।

चीनी खिलाड़ी ने पहले गम में शानदार शुरुआत की थी और लगातार 2 अंक हासिल किए। लेकिन इसके बाद सिंधु ने नेट पर जबरदस्त खेल दिखाते हुए शानदार वापसी की और लगातार 13 अंक हासिल किए। फिर सिंधु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और गेम 2-1 से जीत लिया। इससे पहले, सिंधु ने जापान की सायना कावाकामी को सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में 21-15, 21-7 से हराया था। सिंधु ने यह मुकाबला महज 31 मिनट में जीत लिया था। जबकि पहले राउंड में लियान टैन को हराया था। इसके बाद उन्होंने लिन ग्यूयेन को 19-21, 21-19 और 21-18 से शिकस्त दी थी। भारतीय शटलर ने क्वार्टर फाइनल में हैन यूई पर जीत दर्ज की थी। सिंधु ने इस साल एशियन चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें