Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Gujarat: PM मोदी ने बनास डेयरी के नए प्लांट का किया उद्घाटन,...

Gujarat: PM मोदी ने बनास डेयरी के नए प्लांट का किया उद्घाटन, कही ये बड़ी बातें…

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात दौरे के दूसरे दिन बनासकांठा के दियोदर में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाए गए नये डेयरी परिसर का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने बनास (Banas Dairy) सामुदायिक रेडियो स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही खिमाना, रतनपुरा-भीलडी, राधनपुर और थावर में स्थापित होने वाले 100 टन क्षमता के चार गोबर गैस संयंत्रों की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने बनास की एक कॉफी टेबल बुक का भी लोकार्पण किया।

ये भी पढ़ें..काबुल में स्कूल के पास हुए सिलेसिलेवार धमाके, 25 मासूमों की मौत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के दियोदर में बनास डेयरी (Banas Dairy) संकुल में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कहा कि बनास डेयरी की पहल से किसान सशक्त होंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत प्रति वर्ष 8.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के दूध का उत्पादन करता है और इस मामले में वह विश्व में प्रथम स्थान पर है। भारत में प्रति वर्ष उत्पादित गेहूं और चावल का कारोबार भी दूध के मुकाबले 8.5 लाख करोड़ रुपये तक नहीं पहुंचता है। उन्होंने कहा कि डेयरी क्षेत्र का सबसे बड़ा लाभ हमारे छोटे किसानों को है। ‘कचरा से कंचन’ अभियान की जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यहां एक बायो-सीएनजी प्लांट का लोकार्पण किया गया है और 4 गोबर गैस प्लांट्स का शिलान्यास हुआ है। ऐसे अनेक प्लांट्स बनास डेयरी देशभर में लगाने जा रही है। ये कचरे से कंचन के सरकार के अभियान को मदद करने वाला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बनास डेयरी आलू के अच्छे बीज भी देता है। आत्मनिर्भर भारत के लिए सरकार के अभियान में आपके संगठन का बड़ा योगदान है। बायोगैस और गोबर गैस संयंत्र का आज उद्घाटन किया जा रहा है। गोबर गैस एक साथ कई लक्ष्य हासिल कर रही है। गोबर से बायो सीएनजी बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांधीनगर में तैयार की गई विद्या समीक्षा 500 करोड़ डेटा का अध्ययन कर रही है। यह केंद्र इतना मजबूत है कि मैं देश के शिक्षा विभाग और भारत सरकार के सभी अधिकारियों से इस केंद्र का दौरा करने और इसे देश के अन्य स्तरों पर लागू करने का आग्रह करता हूं।

600 करोड़ से अधिक की सहायता से निर्मित बनास डेयरी कॉम्प्लेक्स और आलू प्रसंस्करण और उत्पाद इकाई का उद्घाटन, ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट यानी डेयरी कॉम्प्लेक्स से प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध, 80 टन मक्खन, एक लाख लीटर आइसक्रीम, 20 टन गाढ़ा दूध और 6 टन चॉकलेट का उत्पादन होगा। आलू इकाई फ्रेंच फ्राइज़, आलू के चिप्स, आलू के चिप्स और पैटी का उत्पादन करेगी। बनासकांठा में राज्य में सबसे अधिक आलू की खेती और उत्पादन होता है, इकाई का सीधा लाभ किसानों को होगा। इसके अलावा दामा (डीसा) में एक जैविक उर्वरक और बायोगैस संयंत्र का उद्घाटन किया। इसने खिमाना, रतनपुर, भीलडी (राधनपुर) और थावर (धानेरा) में 100 टन के गोबर गैस संयंत्र की आधारशिला भी रखी है।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को गांधीनगर के विद्या समीक्षा केंद्र दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि गुजरात आज सफलता की जिस ऊंचाई पर है, विकास की जिस ऊंचाई पर है वो हर गुजराती को गर्व से भर देता है। इसका अनुभव उन्होंने कल गांधीनगर के विद्या समीक्षा केंद्र में किया। गुजरात के बच्चों के भविष्य को, हमारी आने वाली पीढ़ियों को संवारने के लिए विद्या समीक्षा केंद्र एक ताकत बन रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें