Home देश PLFI उग्रवादियों ने रेलवे निर्माण कार्य पर किया हमला, पोकलेन मशीन में...

PLFI उग्रवादियों ने रेलवे निर्माण कार्य पर किया हमला, पोकलेन मशीन में लगाई आग

रांची: पीएलएफआई उग्रवादियों ने शुक्रवार-शनिवार की रात कनरवा रेलवे निर्माण स्थल पर हमला कर दिया। कार्य में लगी पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया। निर्माण स्थल पर रखी कई मशीनों में तोड़फोड़ की और हाथ से लिखे नोट छोड़कर मामले की जिम्मेदारी ली।

झारखंड के सिमडेगा जिले के कनरवा रेलवे स्टेशन के पास का है। प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के उग्रवादियों ने रेलवे निर्माण स्थल पर हमला किया है। शुक्रवार-शनिवार की रात हुए इस हमले के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन में आग लगा दी।

हस्तलिखित नोट छोड़कर ली मामले की जिम्मेदारी

यहां हटिया-राउरकेला रेलखंड के दोहरीकरण का काम चल रहा है। बताया गया कि हथियारबंद उग्रवादी यहां पहुंचे और तोड़फोड़ की। पोकलेन मशीन में आग लगाने के बाद पंडित नामक उग्रवादी ने हस्तलिखित नोट छोड़ कर घटना की जिम्मेदारी ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आशंका है कि पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। एसडीपीओ डेविड डी ने हमले की पुष्टि की है।

इलाके में दहशत का माहौल

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से मिले पर्चे को जब्त कर लिया है। सीडीपीओ और पुलिस अधीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है। बता दें कि बानो प्रखंड का इलाका हमेशा से पीएलएफआई उग्रवादियों के लिए सॉफ्ट टारगेट रहा है। पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को पुलिस ने करीब तीन माह पहले नेपाल से गिरफ्तार किया था। वह जेल में हैं, लेकिन उनके संगठन के नाम पर अब भी हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-जनता की समस्या के समाधान में शिथिलता बर्दाश्त नहीं, CM योगी की दो टूक

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version