Home उत्तर प्रदेश घोसी में गरजे CM योगी, बोले-सपा पीडीए की बात करती है, हम...

घोसी में गरजे CM योगी, बोले-सपा पीडीए की बात करती है, हम विकास की..

cm-yogi-adityanath-ghosi

मऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने के लिए घोसी पहुंचे। बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग सिर्फ पीडीए की बात करते हैं। जबकि भाजपा सरकार ने पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि घोषी के उपचुनाव में एक तरफ कारसेवकों पर गोलियां चलवाने वाले हैं और दूसरी तरफ वे जो अयोध्या में राम मंदिर बनाने जा रहे हैं, आपको तय करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को घर मिले हैं। गरीब के घर में एक-एक शौचालय बनवाया। सपा सरकार चीनी मिलों को बंद कर देती थी। हमारी सरकार चीनी मिलों को चालू करा रही है। सीएम योगी ने कहा कि घोसी का उपचुनाव महत्वपूर्ण है, इसका महत्व वही लोग समझ पाएंगे जिन्होंने 2005 के मऊ दंगे को करीब से महसूस किया है। तत्कालीन सपा सरकार में दंगाई खुलेआम हथियार लहरा रहे थे और निर्दोषों की हत्या कर रहे थे। उस समय न तो केंद्र की कांग्रेस सरकार कुछ कर पाई और न ही प्रदेश की सपा सरकार, उन दंगों में कहीं यादव मारे गए तो कहीं दलित मारे गए।

उन्होंने कहा कि दंगे के वक्त मैं गोरखपुर से सांसद था, तब दंगाइयों के खिलाफ लड़ने के लिए मैं गोरखपुर से गया था। भाजपा सरकार में अब गुंडों और माफियाओं में खौफ है। जनसभा में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की और कहा कि दारा सिंह चौहान 50 हजार वोटों से चुनाव जीतेंगे।

ये भी पढ़ें..G20 summit: जी20 समिट से पहले दिल्ली पुलिस की फुल ड्रेस…

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि आज की तारीख में हमारी एक ही पार्टी है एनडीए। अंग्रेजों के साथ-साथ विपक्ष ने भी हमें बर्बाद करने का काम किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आई सपा ने भी हमें हमारा हक नहीं दिया। योगी और मोदी की सरकार हमारे समाज का सम्मान कर रही है। घोसी से भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा कि घोसी की जनता भाजपा को विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि अगर मैं घोसी से जीतूंगा तो विकास करूंगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version