Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलटी-20 वर्ल्ड कप 2024 में इन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम...

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में इन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में एंट्री!

players may enter the team in T-20 World Cup

T-20 World Cup, नई दिल्लीः आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम ने अगले टूर्नामेंट के लिए अपनी कमर कस ली है। टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल जून के महीने में शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए इस वक्त टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जाहिर है कि, वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद इस टूर्नामेंट में टीम के चुनाव में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। भारतीय चयनकर्ता कई दिग्गजों को टीम में शामिल कर सकते है और टीम ए पर भरोसा जता सकते हैं। इस लिस्ट में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जा सकता है।

शुभमन गिल

अगर हम बात करें शुभमन गिल की तो उन्होंने कई टूर्नामेंट और लीग के दौरान काफी अच्छा रिकॉर्ड कायम किया है। गिल ने आईपीएल 2023 के दौरान 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे, जिसकी वजह से वर्ल्ड कप में उनकी जगह पक्की हो गई थी। वहीं हाल ही में शुभमन के रिकॉर्ड को देखते हुए उनको आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स का कप्तान भी बनाया गया है।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव इन दिनों टी 20 में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे है, उनका हाल ही के दौरान प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 3-1 से कब्जा कर लिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता 2024 में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में अगर उनको शामिल किया जाए तो वो अपने बल्ले से कारनामा कर सकते हैं।

 

यशस्वी जयसवाल

21 साल के युवा खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर के 13 मैच खेले है। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट के मैदान में अपना जादू बिखेरा है। वो पहली गेंद से ही अटैक करने की क्षमता रखते हैं जो बहुत कम खिलाड़ी में देखने को मिलती है। ऐसे में उम्मीद है कि चयनकर्ता यशस्वी जयसवाल पर भरोसा जता सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-खुशखबरी! झारखंड को मिलेगा चौथा एयरपोर्ट, Bokaro से इस दिन से शुरू होंगी विमान सेवाएं

इसके अलावा रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, मोहम्मद शमी जैसे कई धुरंधर खिलाड़ी हैं जिनको भरोसा जताया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें