Dhamtari: झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, रोपाई का काम शुरू

0
11

farmers-seeding-crops-after-rain-farming

धमतरी: सावन माह के एक पखवाड़े के बाद क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर शुरू हो गया है। बारिश के बीच खरीफ की खेती जोरों पर है। किसान और मजदूर खेतों में व्यस्त हैं। जिले में हो रही बारिश खेती के लिए काफी फायदेमंद है।

21 जुलाई की सुबह धमतरी शहर, कलेक्टोरेट रोड और रुद्री रोड में करीब डेढ़ से दो घंटे तक बारिश हुई. इस बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। लोगों की आवाजाही बंद रही। अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे। तूफान के बीच खरतुली, परसतराई, पोटियाडीह समेत अन्य गांवों में किसान खेती-किसानी में जुटे रहे। यह बारिश खेती के लिए काफी फायदेमंद बताई जा रही है।

खरीफ की खेती जोरों पर

इन दिनों खरीफ की खेती जोरों पर है। बुआई पूरी हो चुकी है। अभी खेतों में सिर्फ रोपाई का काम चल रहा है। नर्सरी के अभाव में अभी भी कुछ ही किसान लेही विधि से बुआई कर रहे हैं। खेती के चलते किसान और मजदूर इन दिनों खेतों पर ही नजर आते हैं। बारिश से बचने के लिए खेत में महिलाएं पॉलीथिन पहनकर रोपाई कर रही थीं। किसान घनाराम साहू, जीवराखन लाल, भीम राम आदि ने बताया कि अब बारिश धान की फसल के लिए काफी फायदेमंद होगी, क्योंकि खेतों में धान के पौधों की देखभाल हो गयी है, पौधे तेजी से बढ़ेंगे। बारिश के साथ ही ज्यादातर किसान अपने खेतों में खाद का छिड़काव कर रहे हैं, जिससे पौधों में हरियाली आ रही है और पौधे बढ़ भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: चुनाव से पहले ईडी ने कसा शिकंजा, रायगढ़, बिलासपुर व कोरबा में रेड

जिले में अब तक 438.6 मिमी औसत वर्षा

जिले में चालू मानसून के दौरान 1 जून से अब तक 438.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज धमतरी जिले में 26.6 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई। इसमें धमतरी तहसील में 31.1 मिमी, कुरूद तहसील में 17.6 मिमी, मगरलोड में 15.5, नगरी में 21.8, भखारा में 53.6, कुकरेल में 21 मिमी और बेलरगांव तहसील में 25.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)