हमीरपुर: जिला मुख्यालय के चारों ओर हरे-भरे जंगल के बीच से गुजरने वाली मुख्य सड़कों के दोनों किनारों पर देवदार के पेड़ों की छिटकी ठंडी स्वच्छ हवा और हरियाली के साथ-साथ अब रंग-बिरंगे फूलों से लदे पेड़-पौधे भी नजर आएंगे।
पक्का भरो से लेकर हीरानगर, चिल्ड्रन पार्क और अणु से लेकर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी तक सड़क के दोनों किनारों पर ये रंग-बिरंगे फूल न केवल आगंतुकों के स्वागत में लहराते नजर आएंगे, बल्कि यहां रोजाना सुबह और शाम की सैर पर निकलने वाले स्थानीय निवासियों को भी एक नया एहसास देंगे। उपायुक्त हेमराज बैरवा के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने वन विभाग के सहयोग से इसके लिए विशेष पहल की है। उपायुक्त के निर्देशानुसार हीरानगर, पक्का भरो और अणु से पीडब्ल्यूडी कॉलोनी की ओर आने वाली मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर हमीरपुर शहर के ठीक ऊपर सुंदर फूलों वाले टिकोमा और अन्य प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। हरे-भरे देवदार के जंगल के बीच ये रंग-बिरंगे खूबसूरत फूल हमीरपुर की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
ये भी पढ़ें..Kullu: दो हफ्ते बाद मिली पंजाब की रोडवेज बस, चालक का शव बरामद
गत शनिवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने एडीसी जितेंद्र सांजटा, डीएफओ राकेश कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ हीरानगर में स्वयं पौधारोपण कर इस विशेष अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि हीरानगर और इसके आसपास के क्षेत्र में फैला चीड़ का जंगल जहां हमीरपुर शहर को सुंदरता प्रदान करता है, वहीं घनी आबादी से सटा यह हरा-भरा क्षेत्र स्थानीय निवासियों को ठंडी और स्वच्छ जलवायु भी देता है। उपायुक्त ने कहा कि लगभग 3 किलोमीटर के इस पथ को और अधिक सुंदर बनाने के लिए सड़क के दोनों ओर रंग-बिरंगे फूलों वाले विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)