कुल्लू: पंजाब रोडवेज की लापता बस दो सप्ताह बाद आखिरकार मिल गई है। यह बस बाढ़ की चपेट में कैसे आई इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बस कुल्लू में बाढ़ की चपेट में आई या मंडी क्षेत्र में, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लापता बस ड्राइवर का शव मंडी इलाके में मिला।
रविवार को सर्च ऑपरेशन में पुलिस को मनाली ग्रीन टैक्स बैरियर से करीब 400 मीटर दूर एक गाड़ी मिली. डीएसपी क्षमा दत्त शर्मा की देखरेख में बस को निकालने के लिए पोकलेन की व्यवस्था की गई, लेकिन जिस जगह बस फंसी थी, वहां दोनों तरफ पानी का तेज बहाव है। पोकलेन के जरिए क्षतिग्रस्त बस को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
ये भी पढ़ें..Chamba: चंबा में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की शुरुआत, राज्यपाल ने किया उद्घाटन
डीएसपी दत्त ने बताया कि चालक सतगुरु सिंह का शव मंडी पुलिस ने बरामद कर लिया है. बस कंडक्टर जगसीर सिंह का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। इस बस में उत्तर प्रदेश के 11 यात्री सवार थे, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे। बस में यात्रा करने की पुष्टि शिकायतकर्ता हिना पुत्री अब्दुल निवासी गोम्पा रोड मनाली जिला कुल्लू ने की है। महिला के बयान पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)