Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशघर की रौनक बढ़ानी हो, तो इस मौसम में लगाइए बेलदार गुलाब

घर की रौनक बढ़ानी हो, तो इस मौसम में लगाइए बेलदार गुलाब

लखनऊः अगर आप पौधों के शौकीन हैं, तो घर सजाने के लिए खास तौर पर चुने हुए पौधे ही लगाएं। फूल ऐसी कोमल वस्तु है, जो छूने से ज्यादा देखने में आनंद देती हैं। अपने शहर के खास फूलों में गेंदा के साथ गुलाब का नाम आता है, लेकिन एक खास गुलाब आपके घर की रौनकता को चार चांद लगा देता है। यह खास गुलाब बेलदार है। इसमें लगे लाल छोटे-छोटे फूल किसी को अपनी ओर निहारने के लिए विवश कर देते हैं।

अगर आपने पसंदीदा फूलों का चयन किया है, तो उसमें गुलाब जरूर शामिल होगा। इसमें भी बेलदार गुलाब फूलों की सैकड़ों किस्मों को पीछे छोड़ देता है। इसकी सुंदरता अद्भुत है। बेलदार गुलाब को लोग अपने घर की दीवारों, बगीचे और घर के दरवाजों की सजावट के लिए खरीदते हैं। इसकी टहनियों की लम्बाई बहुत जल्द बढ़ती है। यह अलग-अलग साइज और कलर के भी होते हैं। इसका फैलाव 2-5 फीट तक आसानी से किया जा सकता है। लगभग 5-15 फीट की ऊंचाई तक इसे फैलाया जा सकता है। पीला, लाल, गुलाबी, नीला, सफेद और नारंगी कलर में भी गुलाब मिल जाता है। सर्दी और बसंत का समय गुलाब को काफी पसंद आता है। इस मौसम में गुलाब के पौधे लगाए जाते हैं। अधिक तापमान में गुलाब कभी भी नहीं लगाना चाहिए। कुछ ऐसे पौधे होते हैं, जिनकी जड़ें देर से विकास लेती हैं।

ये भी पढ़ें..Maharashtra: सूर्यनगरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें निरस्त

इन पौधों की जड़ें गर्मी से ज्यादा सर्दी में फैलती हैं। लता वाले गुलाब के पौधे को लगाने के लिए पहले मिट्टी की पहचान करें। जिस मिट्टी में आप गुलाब लगाना चाहते हैं, वह उसके अनुकूल है या नहीं। गुलाब का पौधा खरीदना आसान है, लेेकिन बेल वाला गुलाब यानी लता वाला गुलाब महंगा होता है। नर्सरी वाले इसे सर्दियों में बेचने के लिए लाते हैं और कम से कम इसकी कीमत 400 रूपए रखते हैं। यदि यह एक बार सूख जाता है, तो काफी नुकसान होता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, गुलाब को लगाने वाले स्थान की मिट्टी कंकड़-पत्थर रहित हो। लता वाले गुलाब के पौधे लगाकर उसे सहारा देना न भूलें। इसके विकास के लिए वर्मी कम्पोस्ट या फिर गोबर की खाद डालें। इसके पौधे को एक साल के बाद ही आकार दें। यह जितनी दूर तक फैलता है, उसी गति से फूल भी खिलते हैं। इसमें एक साथ सैकड़ों की संख्या में फूल खिलते हैं। लता वाले गुलाब की कटिंग जरूरी होती है। इससे फूल खिलने की गति बनी रहती है। गुलाब के पौधे को अधिक पानी न दें। इससे जड़े खराब होने लगती हैं। गुलाब के पौधे को फंगस बहुत जल्दी नुकसान पहुचाता है, ऐसे में इसके लिए धूप भी जरूरी है।

  • शरद त्रिपाठी की रिपोर्ट

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें