हिसार: जिले के हांसी शहर की सुभाष नगर कॉलोनी में शनिवार को ट्यूशन पढ़ने जा रहे सात वर्षीय बच्चे पर दो पिटबुल कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर कुत्तों ने बच्चे के चेहरे, होंठ और पीठ पर बुरी तरह से काट लिया है। हमले के दौरान कुत्तों ने बच्चे के ऊपरी होंठ का एक हिस्सा काट कर खा लिया। बच्चे की हिसार के एक निजी अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी हुई है। घटना के वक्त बच्चा अपने घर से पड़ोस में ट्यूशन पढ़ने जा रहा था।
महिला पर भी कुत्तों ने किया हमला
जानकारी के मुताबिक, सुभाष नगर कॉलोनी निवासी प्रवीण महता तिकोना पार्क में चिकन कॉर्नर चलाते हैं। उनका सात वर्षीय बेटा शोभित मेहता घर के पास ही ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। जैसे ही वह घर से बाहर निकला तो गली में घूम रहे दो पिटबुल नस्ल के कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। पिटबुल ने बच्चे का चेहरा, होंठ और पीठ बुरी तरह से नोच डाला। उसने उसके ऊपरी होंठ का एक हिस्सा काटकर खा लिया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को कुत्तों से बचाया। इस दौरान बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही एक महिला पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया।
डॉक्टर कर रहे सर्जरी
आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को कुत्तों से छुड़ाया और लहूलुहान हालत में इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया। बच्चे के परिजनों ने उसे इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां बच्चे के होंठ और मुंह की प्लास्टिक सर्जरी की जा रही है। बच्चे के परिवार ने रात में ही पुलिस को सूचना दी और पिटबुल कुत्ता पालने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सिटी थाना प्रभारी उदयभान गोदारा ने बताया कि एक बच्चे को कुत्तों द्वारा काटे जाने की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-पिटबुल ने किया शख्स के प्राइवेट पार्ट पर हमला, गुस्साए लोगों ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला