पोल से टकराने के बाद पलटी पिकअप वैन, 8 लोगों की मौत, कई घायल

23

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर बकुलतला के पास रविवार की देररात एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। एक पिकअप वैन पलटने से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार की वजह से नियंत्रण खोकर पिकअप वैन पास की नहर में जा गिरी। बस में 28 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग के जवानों ने आठ लोगों के शव निकाले। इस घटना में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें कोलकाता के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में घायलों को सबसे पहले पास के निमपीठ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, लेकिन घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने इन्हें कोलकाता के राजकीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हादसे में मरने वालों की पहचान 85 साल के रफीक शेख, 27 साल के बाबूराली मिस्त्री और जमाल शेख, 50 साल के सहीदुल मोल्ला, 20 साल के हुसैन शेख के तौर पर हुई है। अन्य लोगों की खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें कोलकाता के चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाने सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ेंः-विवादित भाजपा नेता पर दर्ज होगा मुकदमा, कोर्ट ने दिया आदेश

विद्युत पोल से टकराने के बाद नहर में पलटी बस

– बारुइपुर के एसडीपीओ अभिषेक मजूमदार ने बताया है कि रविवार रात 12:00 बजे के करीब घटना घटी। प्रारंभिक तौर पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वाहन चालक नशे में था। पिकअप वैन में 27 लोग ट्रेन पकड़ने के लिए हावड़ा स्टेशन जा रहे थे। अचानक वाहन का नियंत्रण खो गया और विद्युत के खंभे में टक्कर मारने के बाद पास में नहर में पलट गया। घटना में न केवल वाहन पर सवार लोग घायल हुए हैं, बल्कि आसपास से गुजर रहे लोग भी चपेट में आए हैं, जिनमें से दो की मौत हुई है। उनकी शिनाख्त की जा रही है।