खड़े ट्रक से टकराई पिकअप वैन, चार लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

0
34

पटनाः बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिकअप वैन और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक बैंड पार्टी के सदस्य हैं, जो एक समारोह से लौट रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार कोरी गांव में एक समारोह में बैंड पार्टी के कई लोग एक पिकअप वैन पर सवार होकर वापस अपने गांव पवना लौट रहे थे। इसी बीच आरा-सासाराम मार्ग पर महावीरगंज चौक के पास वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गये।

यह भी पढ़ेंः‘यास’ कमजोर होकर ‘डीप डिप्रेशन में तब्दील, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने…

वहीं हादसे में मोती राम, टेंगारी राम, पूजन राम और कमालुद्दीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सभी मृतक पवना गांव के ही रहने वाले बताए जाते हैं। वहीं पिकअप में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।