Home छत्तीसगढ़ महापुरुषों की फोटो पर धन उगाही के मामले में तत्कालीन बीईओ...

महापुरुषों की फोटो पर धन उगाही के मामले में तत्कालीन बीईओ एवं बीआरसी गिरफ्तार

रायपुर : महापुरुषों की फोटो स्कूलों में सप्लाई एवं फर्जी बिल लगाकर स्कूलों से अवैध उगाही करने के मामले में कोण्डागांव के तत्कालीन बीईओ संदीप श्रीवास्तव एवं बीआरसी अवधेश पांडे को कोण्डागांव पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि फ़ोटो घोटाला मामले में 18 अगस्त 2021 को प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर भूपेंद्र कुमार गावड़े ने प्रशासनिक जांच उपरांत ,आरोपित तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, ब्लाॅक स्त्रोत समन्वयक अवधेश पांडे एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा के विरुद्ध थाना कोण्डागांव में जांच प्रतिवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अक्टूबर 2020 में इनके द्वारा जिले के सभी स्कूलों में महापुरुषों की फोटोे का एक सेट बनाकर वितरित किया गया।

ये भी पढ़ें..बिहार में सियासी हलचल तेज, राबड़ी देवी के आवास पर विधायक दल की बैठक शुरू

इस फोटो सेट का एक फर्जी एजेंसी आदित्य इंटरप्राइजेस और विनायक इंटरप्राइजेस चंगोराभाठा रायपुर को प्रति सेट 4 हजार 9 सौ का भुगतान सभी प्रधान पाठकों को शाला अनुदान निधि से करने का निर्देश दिया गया। इस तरह से दबाव बनाकर भुगतान कराने के मामले पर प्रशासन ने संज्ञान में लेकर संपूर्ण प्रकरण की जांच कराई। शिकायत सही पाई जाने पर इस प्रकरण में थाना कोण्डागांव में आरोपितों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 301/22 धारा 420, 467, 468, 471 पंजीबद्ध किया गया।

उक्त मामले में सोमवार 08 अगस्त को आरोपित तत्कालीन बीइओ संदीप श्रीवास्तव और बीआरसी अवधेश पांडे को थाना तलब कर अपराध घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपितों के द्वारा अपराध कबूल करने पर कोण्डागांव न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया गया है। इस घोटाले में पुर्व जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव राजेश मिश्रा अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जावेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version