Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: कुएं से अचानक निकलने लगा पेट्रोल, लोगों में मची लूट, प्रशसान...

Chhattisgarh: कुएं से अचानक निकलने लगा पेट्रोल, लोगों में मची लूट, प्रशसान पूरा इलाका किया सील

Chhattisgarh: दंतेवाड़ा जिले के गीदम में वार्ड क्रमांक-12 में भोलू जैन के घर के कुएं से अचानक पेट्रोल निकलने लगा। इसकी जानकारी जब नगर के लोगों को हुई तो घर में लोगों की भीड़ जुट गई, लोग बाल्टियों से पेट्रोल निकालने लगे। खबर मिलते ही प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया। जब जांच की गई तो पता चला कि करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित बाफना पेट्रोल पंप की टंकी फट गई थी, जिससे जमीन के अंदर से पेट्रोल लीक होकर कुएं तक पहुंच रहा था।

पंप के मालिक ने की थी चोरी की शिकायत

प्रशासन ने बाफना पेट्रोल पंप को बंद करा दिया है। बताया जा रहा है कि आज गुरुवार को कंपनी के टेक्नीशियन आएंगे। साथ ही जमीन के अंदर दबी टंकी से पेट्रोल खाली कर टंकी की मरम्मत की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार गीदम के पुराने बस स्टैंड में बाफना पेट्रोल पंप है, पंप मालिक ने कुछ दिन पहले गीदम पुलिस से शिकायत की थी कि उसके पंप से पेट्रोल चोरी हो रहा है। हर दिन कई लीटर पेट्रोल कम हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज चेक की, आसपास के इलाकों में नजर रखने के लिए मुखबिर भी तैनात किए गए। लेकिन पुलिस इस चोरी के मामले को सुलझा नहीं पाई।

लीक होकर टंकी तक पहुंच रहा था पेट्रोल

13 नवंबर की शाम पेट्रोल पंप के ठीक पीछे स्थित वार्ड क्रमांक 12 निवासी भोलू जैन के घर के कुएं से पेट्रोल निकलने लगा। परिवार के सदस्यों को पानी में पेट्रोल की महक आने लगी। जिसके बाद उन्होंने कुएं में बाल्टी डालकर पानी निकाला तो उसमें से पेट्रोल निकला। जब यह खबर शहर में फैली तो लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। बुधवार की देर रात पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि पेट्रोल पंप की टंकी टूटी हुई है। उसमें से पेट्रोल लीक होकर घर के कुएं तक पहुंच रहा था। जांच के बाद प्रशासन ने तुरंत पेट्रोल पंप को बंद करा दिया और जिस घर के कुएं में पेट्रोल मिला उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया बाफना पेट्रोल पंप के मालिक ने पेट्रोल रिसाव की सूचना कंपनी को दे दी है।

यह भी पढ़ेंः-RG Kar Hospital के ऑपरेशन थिएटर में टूटकर गिरी फॉल्स सीलिंग

गीदम थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने कुएं से अचानक पेट्रोल रिसाव की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जवान मौके पर पहुंचे और लोगों की भीड़ को वहां से हटाया। साथ ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे इलाके में जवानों की ड्यूटी रात भर लगाई गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें