Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबपंजाब में पेट्रोल 10 तो डीजल 5 रुपये हुआ सस्ता, जानें आपने...

पंजाब में पेट्रोल 10 तो डीजल 5 रुपये हुआ सस्ता, जानें आपने शहर की कीमतें

पेट्रोल

चंडीगढ़ः पड़ोसी राज्य हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के बाद, पंजाब सरकार ने अब रविवार मध्यरात्रि से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 10 रुपये और 5 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की है। कैबिनेट की बैठक के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इस फैसले के साथ पंजाब में अब (चंडीगढ़ को छोड़कर) पेट्रोल की दर सबसे कम है, जबकि राज्य में डीजल की कीमत भी हरियाणा और राजस्थान की तुलना में काफी कम है। इस फैसले से पेट्रोल पर वैट की दर 27.27 फीसदी (24.79 फीसदी प्लस 10 फीसदी सरचार्ज) से घटाकर 15.15 फीसदी और डीजल पर 17.57 फीसदी ( 15.15 फीसदी से घटाकर 15.9 फीसदी प्लस 10 फीसदी सरचार्ज) से घटाकर 10.91 प्रतिशत।

ये भी पढ़ें..भारत की बढ़ी ताकत, चीन को घेरने के लिए पैन्गोंग झील तक पहुंच हुई आसान

गौरतलब है कि दुनियाभर में कच्चा तेल बेचने वाले देशों के संगठन OPEC+ और रूस ने हर महीने 4 लाख बैरल प्रति दिन कच्चा तेल उत्पादन बढ़ाने का ऐलान किया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में फिर से तेजी का माहौल बन रहा है। ब्रेंट क्रूड के दाम 80 डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर 84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए है। लेकिन, एक्सपर्ट्स की मानें तो क्रूड की कीमतों में अब बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। क्योंकि, भारत और चीन जैसे देशों से अब और डिमांड बढ़ने की उम्मीद नहीं है। इसीलिए ब्रेंट क्रूड के दाम 80-90 डॉलर प्रति बैरल के बीच बने रह सकते है। बता दें कि रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और बाकी कई चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें