Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Petrol Diesel Price: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज का रेट

Petrol Diesel Price: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज का रेट

डीजल

नई दिल्लीः यूक्रेन-रूस संकट के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर इजाफा हुआ है। एक दिन राहत के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 76 से 84 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 76 से 85 तक बढ़े हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में एक दिन की स्थिरता के बाद फिर बढ़ोतरी की है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम बढ़कर 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

ये भी पढ़ें..अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आएंगे नेपाल के पीएम देउबा, इन मुद्दो पर होगी चर्चा

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम 112.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का भाव बढ़कर 107.18 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 92.22 रुपये लीटर हो गया है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 103.67 रुपये लीटर और डीजल 93.71 रुपये लीटर बिक रहा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल (112.51) की कीमत सबसे अधिक है।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन-रूस संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में घटकर 111 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 119.54 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि WTI क्रूड 112.52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें