Featured बिजनेस

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का भाव

नई दिल्लीः यूक्रेन-रूस संकट के बीच आम आदमी को लगातार दूसरे दिन महंगाई का झटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 85 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल का भाव 88.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

ये भी पढ़ें..Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में ट्रैक्टर लूटकर भाग रहे चार बदमाश गिरफ्तार, दो के लगी गोली

वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.34 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 91.42 रुपये लीटर पर पहुंच गया। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर 102.91 रुपये लीटर और डीजल का दाम 92.95 रुपये लीटर हो गया। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से दोनों ईंधन की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ था।

दाम बढ़ते ही विपक्षी दलों ने सरकार पर किया हमला

वहीं पांच राज्यों की चुनावी गतिविधियां खत्म होने के बाद बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों मेंवृद्धि पर विपक्षी दलों ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'जनलूट योजना' जारी है! पेट्रोल डीजल के दाम 80 पैसा और बढ़े, 2 दिन में 1.60 रुपये लीटर की जनता को 'चपत'। गेहूँ की कटाई में किसान को लूटने का यही मौका है। मध्यम वर्ग-नौकरी पेशा को तो रोज लूटना अब सरकार का 'धर्म' है। विरोध हुआ तो 'फिल्म' दिखा देंगे, धर्म-जाति के पीछे छुपा देंगे।" वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी परेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दामों पर केंद्र का विरोध कर रही है। मंगलवार को संसद परिसर में टीएमसी सांसद डोला सेन ने पार्टी के अन्य सांसदों के साथ इसका विरोध किया।

117 डॉलर पहुंची कच्चे तेल की कीमतें

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन-रूस संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 117 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 117.08 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 111.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)