देश Featured बिजनेस

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में कीमतें

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में नरमी का असर शिक्षक दिवस पर देखने को मिला है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम 15-15 पैसा प्रति लीटर तक घटाया है। इस कटौती के साथ ही राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल प्रति लीटर 15 पैसे घटकर 101.19 रुपये के स्तर पर आ गया, जबकि डीजल का दाम घटकर 88.62 रुपये प्रति लीटर तक आ गया है।

ये भी पढ़ें..रोहित ने छक्का लगाकर जड़ा शतक, खूशी से झूम उठीं वाइफ ने यूं दी Flying Kiss, वीडियो वायरल

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये और 101.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं, डीजल का भाव भी क्रमश: 96.19 रुपये, 93.26 रुपये और 91.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि सितंबर महीने में पेट्रोल और डीजल 30-30 पैसा प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।

इन राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार

हालांकि, देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार अभी बनी हुई है। इस सूची में मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख प्रमुख है। इसके अलावा इन महानगरों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पहले ही पार कर चुका है। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में रुख बना हुआ है। इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.40 डॉलर प्रति बैरल घटकर 73.61 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। वहीं, WTI क्रूड 0.70 डॉलर प्रति बैरल की कमी के साथ 69.29 डॉलर पर बंद हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)