Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डखुशखबरी ! वैट कटौती के बाद 8 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल,...

खुशखबरी ! वैट कटौती के बाद 8 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, जानें नए रेट

पेट्रोल

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया है। इससे पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 8 रुपये की कमी आएगी। नई दरें बुधवार आधी रात से लागू होंगी। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपये हो जाएगी। दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल की कीमत अभी 103.97 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

ये भी पढ़ें..RCB के अलावा किसी अन्य टीम के बारे में नहीं सोचा : विराट कोहली

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों- मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये तथा 101.40 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 और 91.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा नोएडा में पेट्राल 95.51 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये का उत्पाद शुल्क कम किया था। सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल का दाम 6.07 रुपये प्रति लीटर घटा था। इसी तरह डीजल की कीमत 11.75 रुपये प्रति लीटर कम हुई थी। दिल्ली सरकार के फैसले के बाद अब तक 27 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश वैट में कटौती कर ग्राहकों को राहत दे चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें