Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड158 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति...

158 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल के करीब

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 7 महीने के निचले स्तर 92 डॉलर प्रति बैरल के करीब बनी हुई है। ओपेक सदस्य देशों के कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती की घोषणा के बावजूद इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 158 दिन से स्थिर है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें..अनुपम खेर ने भाई राजू के बर्थडे पर शेयर किया वीडियो,…

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड ऑयल 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 91.53 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। इसी तरह यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड ऑयल 1.60 फीसदी लुढ़ककर 85.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। दरअसल चीन में कई जगहों पर लॉकडाउन लगने की वजह से कच्चे तेल की मांग प्रभावित हुई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें