नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की आपूर्ति में कमी का असर इसकी कीमत पड़ा, जिसकी वजह से क्रूड ऑयल के दाम में एक फीसदी का इजाफा हो गया। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी 88.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।
ये भी पढ़ें.. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धवन-चहल बाहर, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का दाम क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये और 101.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, डीजल भी क्रमश: 96.19 रुपये, 93.26 रुपये और 91.71 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। हालांकि, सितंबर माह में अभी तक पेट्रोल और डीजल क्रमश: 30-30 पैसा प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।
गौरतलब है कि मैक्सिको की खाड़ी में इडा तूफान का कहर इतना बरपा कि वहां कच्चे तेल का प्रोडक्शन कम हो रहा है, जिसका असर क्रूड ऑयल के बाजार पर पड़ा है। अमेरिका में एक दिन पहले कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड 0.91 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 72.60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड भी तेजी के साथ 69.30 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)