Home देश 26 वें दिन भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल में...

26 वें दिन भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल में तेजी जारी

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol) की कीमतें स्थिर रहीं। गौरतलब है कि बीते 18 जुलाई से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर है।

ये भी पढ़ें..कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के प्रति हर्ड इम्युनिटी को लेकर बढ़ी चिंता

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 26वें दिन भी दोनों ईंधनों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल (Petrol) क्रमश: 107.83 रुपये, 102.49 रुपये और 102.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 97.45 रुपये, 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में खरीदारी जारी रहने की वजह से कच्चे तेल में फिर उछाल आया है। एक दिन पहले कारोबार बंद होते वक्त डब्ल्यूटीआई क्रूड पिछले दिन के मुकाबले 0.96 डॉलर चढ़कर 69.25 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 0.81 डॉलर चढ़ कर 71.44 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें…NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version