Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमदर्दनाक! नौकरी जाने से परेशान व्यक्ति ने पत्नी और तीन बेटियों सहित...

दर्दनाक! नौकरी जाने से परेशान व्यक्ति ने पत्नी और तीन बेटियों सहित आग लगाकर की आत्महत्या

उत्तर दिनाजपुरः आर्थिक अभाव और मानसिक तनाव के चलते एक व्यक्ति ने पत्नी और तीन बेटियों को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। माना जा रहा है कि व्यक्ति की कोरोना संकट के बीच नौकरी चले जाने से मानसिक तनाव में था। घटना शुक्रवार रात उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद थाना क्षेत्र के बिष्णुपुर ग्राम पंचायत के भरतपुर गांव में की है। राम भौमिक (40) अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ रहता था।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को जब घर के सभी लोग खा-पीकर सो गए तो राम भौमिक ने बंद कमरे में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। इस हादसे में राम भौमिक सहित उसकी पत्नी शंकरी भौमिक (32) और उसके बच्चे रानी भौमिक (12), झरना भौमिक (07) और सरस्वती भौमिक (04) की जलने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः-चारधाम यात्राः शुभ मुहूर्त पर खोले गये गंगोत्री धाम के कपाट

घटना की खबर मिलने पर हेमताबाद थाना पुलिस शनिवार सुबह मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोरोना संकट की वजह से पूरे राज्य में आंशिक लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच इस परिवार के एकमात्र कमाने वाले राम भौमिक की नौकरी भी चली गयी थी। इस वजह से वह मानसिक तनाव में था और उसने दर्दनाक हादसे को अंजाम दे दिया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें