Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबीच चौराहे शख्स ने फूंक डाली अपनी नई बाइक, एजेंसी पर भड़का...

बीच चौराहे शख्स ने फूंक डाली अपनी नई बाइक, एजेंसी पर भड़का था युवक

ग्वालियर: शहर मेंसिटी सेंटर स्थित बाइक एजेंसी के सामने चौराहे पर एक युवक ने शनिवार को दोपहर में अपनी नई बाइक को खड़ाकर उसमें पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद बाइक धू-धू कर जलने लगी। बाइक को जलता देख सड़क पर दोनों तरफ ट्रैफिक थम गया। लोगों में डर था कि कहीं बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया तो तबाही मच सकती है। हालांकि, पेट्रोल टैंक नहीं फटा, लेकिन पूरी बाइक जलकर राख हो गई। बाइक में आग लगाने के बाद युवक अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला।

जानकारी के अनुसार, संजीव खान नामक युवक ने चार-पांच दिन पहले सिटी सेंटर स्थति एजेंसी से बाइक खरीदी थी, लेकिन बाइक के शॉकअब्जरवर में से आवाज आ रही थी। वह एजेंसी पर कई बार आकर समस्या बता चुका था, लेकिन ऐजेंसी के इंजीनियर व कर्मचारी उसकी समस्या को हल नहीं कर पाए। शनिवर को भी युवक बाइक लेकर एजेंसी में आया, लेकिन वहां के कर्मचारियों ने उसकी समस्या को हल नहीं किया। इससे गुस्से में आकर संजीव खान ने अपनी बाइक को एजेंसी से बाहर चौराहे पर खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें-बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी का बड़ा आरोप, बोले-मुआवजे के नाम पर…

इसके बाद बोतल में पेट्रोल लाकर बाइक पर छिड़क दिया और उसमें आग लगा दी। आग लगते ही बाइक धू-धू कर जलने लगी। आग लगाने के बाद संजीव खान अपने साथी के साथ मौके से भाग गया। बाइक को जलते देख पहले तो भीड़ एकत्रित हो गई और सड़क पर ट्रैफिक थम गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन लोगों में डर पैदा हो गया कि कहीं टैंक न फट जाए। इसलिए लोग आसपास छिपते हुए नजर आए। कुछ लोगों ने इस दौरान फायरब्रिगेड को सूचना दी, कुछ दूरी फायरब्रिगेड स्टेशन होने के बाद भी दमकल वाहन मौके पर नहीं पहुंचा और पूरी बाइक कुछ ही देर में जलकर राख हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें