अनलॉक-5 में छठी से ऊपर तक के स्कूल खोलने की इजाजत, देखिए नई गाइडलाइन

0
43

पटनाः बिहार में अनलॉक-5 में छठी क्लास से ऊपर की स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। बिहार में आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई। सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनलॉक को लेकर कई निर्णय किये गये। छठी से ऊपर तक के स्कूल खोलने का निर्णय हुआ है। मॉल और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं, मठ-मंदिर अभी नहीं खुलेंगे।

कोरोना से मिली राहत को देखते हुए सरकार ने अनलॉक-5 में लोगों को ज्यादा रियायत दी है। बीते दिन ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में का कोरोना गाइडलाइन का जायजा लिया था। सीएम के दौरे के बाद बिहार में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई है, जिसमें अनलॉक-5 की गाइडलाइन तैयार की गई है। अनलॉक-5 में सरकार ने छठी क्लास से ऊपर के स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया है।

अनलॉक-5 में सिनेमा हॉल और मॉल खोलने की भी छूट दी गई है। शाम सात बजे तक मार्केट खुला रह सकता है। मॉल को अल्टरनेट डे के साथ सप्ताह में मात्र तीन दिन ही खोलने का आदेश दिया गया है। सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। अनलॉक-5 में मंदिर-मस्जिद समेत तमाम धर्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। ये सभी फिलहाल बंद ही रहेंगे। जबकि सरकार ने यात्री वाहनों को पूरी क्षमता के साथ परिचालन का छूट दे दिया है। सभी जिलों के डीएम को अपने स्तर से मामले को देखने के लिए कहा गया है। साथ ही अधिकारियों को पूरी सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-एक दिन में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला राज्य बना यूपी, अब रखा ये लक्ष्य

उल्लेखनीय है कि बिहार में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से नीचे पहुंच गई है. बिहार के पटना शहर में कोरोना संक्रमण से स्थिति लगातार सुधर रही है. अगर वर्तमान के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में रोजाना पांच से सात मरीज ही पॉजिटिव मिल रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो अगर यही रफ्तार रही तो पटना जिला जल्द ही कोरोना मुक्त हो जायेगा।