Neena Gupta: मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena gupta) ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में घर बना लिया है। वह अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। अपने काम के अलावा वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह बॉलीवुड में एक बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। एक बार फिर नीना गुप्ता (Neena gupta) अपनी बोल्डनेस की वजह से चर्चा में हैं।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने लुक से हमेशा ध्यान खींचती हैं। हाल ही में मुंबई में वेब सीरीज ’ट्रायल पीरियड’ की सक्सेस पार्टी रखी गई। उस पार्टी में नीना गुप्ता भी शामिल हुई थीं। उस पार्टी के लिए उन्होंने जो लुक अपनाया था उसे देखकर हर कोई दंग रह गया था। नीना गुप्ता (Neena gupta) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह कार से उतरकर मीडिया फोटोग्राफर्स को पोज देते हुए लिफ्ट में घुसते दिखायी दे रही हैं। नीना गुप्ता ने बोल्ड ब्लैक वन पीस और हाई बूट्स पहना हुआ था। उन्होंने इस लुक को बड़े कॉन्फिडेंस के साथ मैनेज किया।
ये भी पढ़ें..विवादों में घिरी ’OMG2’, महाकाल मंदिर के पुजारी ने मेकर्स को…
नीना गुप्ता के बोल्ड लुक को देख कोई उनकी सराहना कर रहा है तो वहीं कुछ लोग उनके लुक को ट्रोल कर रहे हैं। एक नेटिज़न ने लिखा, “जीवन आत्मविश्वास के साथ जीना चाहिए, लोगों की परवाह किए बिना वही करें जो आपको पसंद है।“ एक अन्य ने कहा, “जब हम 50 से अधिक उम्र की किसी विदेशी महिला को इस तरह के कपड़े पहने हुए देखते हैं, तो हम कभी भी उसे आंकते नहीं हैं या उस पर टिप्पणी नहीं करते हैं।“ एक अन्य ने लिखा, “मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा, वह इतनी खूबसूरत लग रही है।“ दूसरे ने कहा, “उनका आत्मविश्वास सराहनीय है।“
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)