शाह बोले- जातिवाद-परिवारवाद की राजनीति करने वालों का साथ नहीं देगी जनता

60

बुलंदशहरः केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को बुलंदशहर के अनूपशहर में जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता जातिवाद-परिवारवाद, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वालों के साथ नहीं है। प्रदेश की जनता विकासवाद के साथ चलना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में पुनः 300 से अधिक सीटों पर विजय के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार बनने जा रही है।

गृहमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफिया खुलेआम घूमते थे। आज यह तीनों जेल की सलाखों के पीछे हैं। यदि आपसे तनिक भी गलती भी हो गई तो फिर ऐसे माफिया खुलेआम अराजकता फैलायेंगे। उन्होंने कहा कि कल अखिलेश यादव लोनी आये थे, उनके आने पर सपा संरक्षित अपराधियों ने जो तांडव किया है, उस पर मैं कहना चाहता हूं कि किसी मुगालते में मत रहना, अपने आपे में रहना क्योंकि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, यहां गुंडों की असली जगह जेल ही होती है।

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गलती से भी अखिलेश यादव की सरकार बन जाती है तो जयंत चौधरी कहीं दिखाई नहीं देंगे, उनकी जगह आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी दिखाई देने शुरू हो जायेंगे। जयंत चौधरी को ग़लतफ़हमी है कि सपा की सरकार बनने पर अखिलेश यादव उनकी सुनेंगे। अरे, जो अपने पिता और चाचा की नहीं सुनते, वे भला आपकी क्या सुनेंगे!

भाजपा सरकार में किसी से न जाति पूछी न धर्म क्योंकि हमारा एकमात्र ध्येय जन-जन का विकास है। अखिलेश सरकार में केवल एक जाति और एक धर्म का भला होता था। बसपा की सरकार में दूसरी जाति और एक धर्म विशेष का भला होता था। भाजपा सरकार ने हर जाति और हर वर्ग के गरीबों को गरीबी से निकालने का काम किया है।

अमित शाह ने कहा कि आज यूपी से पलायन कराने वालों का पलायन हो चुका है। आज उत्तर प्रदेश में अपराधी और माफिया केवल तीन जगह ही दिखते हैं – या तो जेल में, या यूपी की सीमा से बाहर या फिर अखिलेश यादव की प्रत्याशियों की सूची में।

योगी आदित्यनाथ ने सभी वायदे किये पूरे

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जनता से 2017 में जितने वादे किये थे, लगभग सभी वादे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरे किये हैं। हमने यूपी की जनता से माफियाराज और गुंडाराज खत्म करने का वादा किया था और आज प्रदेश में किसी गुंडे या माफिया की हिम्मत नहीं है कि वे गरीबों को परेशान करें, महिलाओं के खिलाफ अपराध करें या प्रदेश में दंगे भड़काएं।

देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को दी जा रही किसान सम्मान निधि

देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को हर साल किसान सम्मान निधि के तहत 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी लगभग ढाई करोड़ किसानों को इसका फायदा हो रहा है। गन्ना किसानों को सर्वाधिक भुगतान योगी आदित्यनाथ सरकार में हुआ है।

सपा सरकार ने चलवायी थी रामभक्तों पर गोलियां

अमित शाह ने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने बाबूजी कल्याण सिंह को पद्म विभूषण से सम्मानित करने का कार्य किया है। बाबू कल्याण सिंह एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए हंसते-हंसते मुख्यमंत्री पद का भी परित्याग कर दिया था। दूसरी ओर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी है, जिसकी सरकार में भगवान श्रीराम के भक्तों पर गोलियां चलाई गई थी। अखिलेश यादव, अब आप कुछ भी नहीं कर सकते क्योंकि अब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है। कुछ ही समय में भव्य श्रीराम मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-एमएसपी में बढ़ोत्तरी पर ही नहीं, उत्पादन बढ़ाने पर होना चाहिए फोकस

शाह ने कहा कि आज से पहले किसी ने भी ये कल्पना नहीं थी कि अनुच्छेद 370 कभी ख़त्म होगा, भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा, ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध लगेगा और आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक होगी लेकिन यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। सपा, बसपा और कांग्रेस संसद में अनुच्छेद 370 पर प्रतिबंध का विरोध कर रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)