आगराः ताजमहल इस बार चार रातों के लिए ‘शरद पूर्णिमा‘ के दौरान रात को देखने के लिए खुला रहेगा। अधीक्षक पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने कहा, ‘‘चूंकि ताजमहल शुक्रवार को बंद रहता है, इसलिए पर्यटकों को शनिवार से मंगलवार तक चार दिनों के लिए रात में स्मारक देखने की अनुमति होगी। एएसआई कार्यालय में काउंटर से रात को देखने की तारीख से एक दिन पहले टिकट खरीदे जा सकते हैं।‘‘
ये भी पढ़ें..मुम्बई के भायखला स्टेशन पर तकनीकी खराबी से प्रभावित हुई लोकल…
शरद पूर्णिमा 9/10 अक्टूबर की मध्यरात्रि को मनाई जाएगी। चांद की रोशनी संगमरमर की चमक को बढ़ाती है क्योंकि इस अवधि के दौरान चांदनी विभिन्न एंगिल पर टकराती है। दुनियाभर से पर्यटक इस दौरान संगमरमर के इस खूबसूरत स्मारक को देखने के लिए आते हैं। पिछले साल, ताजमहल हर महीने पूर्णिमा के आसपास पांच रातों के लिए खुला था। वहीं, इस साल रात 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आठ स्लॉट में केवल 400 लोगों को रात में ताजमहल का दीदार करने का अवसर मिलेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)