मुम्बई: मुम्बई के भायखला स्टेशन पर तकनीकी खराबी आ जाने से मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा दोपहर 12 बजे से गड़बड़ा गई है। इससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार तकनीकी खराबी को दूर करने का काम जारी है। बहुत जल्द लोकल सेवा पूर्ववत हो जाएगी।
ये भी पढ़ें..पूर्व विधायक संगीत सोम के विवादित बोल, कहा-शस्त्र नहीं उठाया तो…
गुरुवार दोपहर तकरीबन 12 बजे भायखला रेलवे स्टेशन के पास तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण मध्य रेलवे की स्लो ट्रैक पर चलने वाली गाड़ियों को फास्ट ट्रैक पर डायवर्ट कर दिया गया। मध्य रेलवे के फास्ट ट्रैक पर लम्बी दूरी की रेलगाड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है। इससे मध्य रेलवे की लोकल सेवा गड़बड़ा गई। कई स्टेशनों पर लोकल गाड़ियां अटक गईं। इसलिए कामकाजी यात्रियों को पैदल रेलवे पटरी पर चलते हुए अथवा अन्य साधनों से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि भायखला स्टेशन के पास ओवरहेड वायर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसकी जानकारी मिलने पर मध्य रेलवे की मरम्मत टीम घटना स्थल पर पहुंची और तकनीकी खराबी दूर करने में जुटी हुई है। इससे लोकल की कई गाड़ियां रद्द की गई हैं लेकिन बहुत जल्द लोकल सेवा पूर्ववत हो जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)