प्रदेश हरियाणा

सीएम फ्लाइंग ने की नागरिक अस्पताल में छापेमारी, अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट

डेमो पिक्चर

जींद: सीएम फ्लाइंग ने शनिवार को नागरिक अस्पताल में छापेमारी की। इस दौरान हरियाणा कौशल विकास निगम के तहत लगे कर्मियों की हाजिरी जांची गई। सभी को पूछताछ के लिए नई बिल्डिंग में बुलाया गया। जिसके चलते पर्ची काटने वाले काउंटर खाली हो गए और कार्य प्रभावित हो गया। यहां सीएम फ्लाइंग के सदस्य एक-एक कर कर्मियों की जांच कर रहे थे और हाजिरी का मिलान कर रहे थे। जांच में काफी वक्त लगने पर नीचे पर्ची काटने वाली खिड़की पर मरीजों व उनके तीमारदारों की लम्बी लाइनें लग गई। सीएम फ्लाइंग ने अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

नागरिक अस्प्ताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने बताया कि योजना के तहत 217 कर्मचारी ड्यूटीरत है। सुबह की शिफ्ट में 70 कर्मचारी डयूटी करते है। औचक निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। प्रोपर ड्रेस कोड तथा आई कार्ड को लेकर कर्मियों को हिदायत दे दी गई है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने नागरिक अस्पताल में दस्तक दी। टीम ने यहां डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला के कमरे में बैठ कर अस्पताल में हरियाणा कौशल रोजगार योजना के तहत लगे कर्मियों के हाजिरी रजिस्टर को मंगवाया और उसे जांचने का काम किया।

इस दौरान एक साथ सभी कर्मियों को नई बिल्डिंग में बुला लिया गया। जिसके चलते वार्डों, इमरजेंसी, पर्ची खिड़की पर कार्यरत कर्मी अपनी हाजिरी लगवाने के लिए ऊपर आ गए। कुछ कर्मचारी ड्रेस कोड में नहीं मिले तो कर्मचारियों के आई कार्ड भी गायब थे। जांचने पर सामने आया कि अभी तक कर्मियों को आई कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। अस्पताल में कौशल रोजगार योजना के तहत 217 कर्मचारी ड्यूटीरत है। जिनमे से 70 कर्मचारी सुबह की शिफ्ट में कार्य करते है। सामान्य अस्पताल में पांच कर्मचारी ऐसे मिले, जिन्हें पिछले चार माह से मेहनताना नहीं मिला है। जिनकी रिपोर्ट स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा पहले ही विभाग को भेजी जा चुकी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…