प्रदेश उत्तर प्रदेश

काशी तमिल संगमम में आए लोगों ने किये रामलला के दर्शन, देखा निर्माणाधीन मंदिर

अयोध्या: काशी तमिल संगम से आये लोगों ने मंगलवार को श्रीराम लला के दरबार में पहुंच कर आशीर्वाद लिया और निर्माणाधीन मंदिर निर्माण कार्य देखा। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचने के बाद सभी लोग उत्साहित एवं अभिभूत दिखे और जय श्री राम का उद्घोष किया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि काशी तमिल संगम के लिए आए हुए सभी बंधु भगिनी काशी, प्रयाग का दर्शन करते हुए आज अयोध्या जी के श्री राम जन्मभूमि परिसर में पधारे। इसमें कुल 199 यात्री थे, जिनमें युवा वर्ग के छात्र-छात्राओं के साथ अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..कानपुर प्राणि उद्यान में कर सकेंगे गोल्फ कार्ट की सवारी, अधिकारियों...

उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम विराजमान रामलला का दर्शन पूजन बहुत ही भक्ति भाव से किया। पुजारी बंधुओं ने बड़े सम्मान के साथ प्रसाद आदि प्रदान किया। सभी श्रद्धालु दर्शनोंपरांत उत्साहित एवं अभिभूत दिखे। चंपत राय ने बताया कि सभी ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए निर्माणाधीन मंदिर का अवलोकन किया। इस दौरान ट्रस्ट, टाटा एवं एलएनटी के अभियंता गण उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सभी जिज्ञासु तमिल भाषा-भाषी श्रद्धालुओं को तमिल भाषा में ही निर्माण कार्य की तकनीकी जानकारी के साथ-साथ सभी यात्री सुविधाओं एवं मंदिर की भव्यता के विषय में चित्रों के साथ विवरण प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रशासन एवं इस यात्रा की व्यवस्था में लगे हुए सभी बंधुओं ने ट्रस्ट का सहयोग किया। ये यात्रा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए क्रमश: आगामी 25, 27, 29 नवंबर एवं 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16 एवं 18 दिसंबर 2022 तक चलेगी। टेस्ट ने उनके दिव्य दर्शन पूजन के साथ निर्माणाधीन मंदिर का अवलोकन कराने की व्यवस्था बना रखी है। सभी श्रद्धालु यहां के पश्चात अयोध्या जी के प्रमुख स्थानों का दर्शन पूजन कर करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)