Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमCBI की धमकी देकर 22 लाख रुपए की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

CBI की धमकी देकर 22 लाख रुपए की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

सोनीपतः साइबर थाना सोनीपत ने धोखाधड़ी के एक मामले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश से जाकिर हुसैन और सैयद साद हुसैन नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पूरे भारत में 170 शिकायतें दर्ज हैं।

कैसे बनाया था साजिश का शिकार

सेक्टर-18 ओमेक्स सिटी सोनीपत निवासी राजबीर ने 29 अगस्त 2024 को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 अगस्त को कस्टम विभाग से उसके पास फोन आया, जिसमें बताया गया कि उसके नाम से मलेशिया एक संदिग्ध पार्सल भेजा गया है। फोन करने वाले ने दावा किया कि पार्सल में 16 पासपोर्ट, 58 एटीएम कार्ड और 140 ग्राम एमडीएम मिला है। इसके बाद उसे सीबीआई जांच की धमकी दी गई और आरबीआई के खाते में 22 लाख रुपये जमा करने को कहा गया। राजबीर ने बताया कि उसने अपने शेयर बेचकर यह रकम जालसाजों द्वारा बताए गए खाते में जमा कर दी। बाद में उसे पता चला कि यह साइबर ठगी का मामला है।

पूरे भारत में दर्ज हैं 170 मामले

शिकायत के बाद साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत कुमार की टीम ने आरोपियों को दिल्ली और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन आरोपियों से 11 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। इसके अलावा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में जमा 9 लाख 50 हजार रुपए की एफडी भी फ्रीज कर दी गई। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पूरे भारत में 170 शिकायतें दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः-Chandigarh Blast Case: चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल व गोला-बारूद बरामद

डीसीपी ने लोगों से की अपील

डीसीपी प्रबीना पी ने लोगों को सलाह दी कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और केवल वेरिफाइड ऐप का ही इस्तेमाल करें। अगर कोई भी साइबर क्राइम का शिकार होता है तो उसे तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करानी चाहिए या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें