Home दुनिया Imran Khan की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, PTI चीफ...

Imran Khan की गिरफ्तारी के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, PTI चीफ ने की ये अपील

imran-khan

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। अपनी गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने एक वीडियो संदेश जारी कर समर्थकों से सड़कों पर उतरकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी। उन्होंने अपने शासन तक युद्ध जारी रखने की घोषणा की है। भ्रष्टाचार के मामले में अदालत द्वारा तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद गिरफ्तार किए गए इमरान खान का वीडियो उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद जारी किया गया था। इमरान ने गिरफ्तारी से पहले जेल भेजे जाने की आशंका जताते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया था।

ये भी पढ़ें..Article 370 हटने की चौथी वर्षगांठ पर महबूबा मुफ्ती समेत अन्य…

उन्होंने कहा कि जो लोग अपने घरों में छिपकर गुलामों की जिंदगी जीते हैं उनके लिए कोई जिंदगी नहीं है। पाकिस्तान एक सपने का नाम था। यह युद्ध पाकिस्तान के नागरिकों की आजादी का युद्ध है। आज़ादी थाली में परोस कर नहीं मिलती। उन्हें तब तक आंदोलन करना होगा जब तक पाकिस्तान के लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल जाता। वोट के माध्यम से अपना शासन स्थापित करना आपका मौलिक अधिकार है।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में उग्र आंदोलन शुरू हो गया है। लोग सड़कों पर उतर आये हैं। बहावलपुर, दक्षिणी पंजाब, लाहौर, पेशावर, बाजापुर आदि में लोग सड़कों पर इमरान खान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। कई जगहों पर सड़कें जाम कर दी गई हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने इमरान खान को जेल भेजने के फैसले को पाकिस्तान के इतिहास पर काला धब्बा करार दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version