युवक की मौत के बाद लोग शव को रोड पर रखकर लगाया जाम, पत्नी व उसके प्रेमी को…

30

चंडीगढ़: हरियाणा के कैथल में बुधवार को युवक की मौत के बाद उसके परिजनों वह ग्रामीणों ने शव को करनाल रोड के छोटू राम चौक पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी ने युवक की जहर देकर हत्या की है। जब तक दोनों को गिरफ्तार नहीं किया जाता वे चौराहे पर शव के साथ बैठे रहेंगे। डीएसपी वीरेंद्र सांगवान मौका पर पहुंचे और ग्रामीणों को जाम खोलने के लिए मनाते रहे, लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला।

चार घंटे तक लगाए गए जाम के बाद एसपी मकसूद अहमद ने गांव के एक प्रतिनिधिमंडल को बुलाया और उन्हें मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। उसके बाद परिजन मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शाम 4 बजे के बाद जाम खोला। ग्रामीण होशियार सिंह ने बताया कि उनके गांव के युवक सुभाष को उसकी पत्नी व उसके प्रेमी ने जहर पिला दिया। जब वह घर पहुंचा तो उसकी हालत खराब थी।

परिजनों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। मरने से पहले युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस में बयान भी दर्ज करवाए, लेकिन पुलिस ने अभी तक दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसी के रोष स्वरूप उन्होंने मृतक के शव को चौराहे पर रखकर जाम लगाया है। जब तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं होती वे जाम नहीं खोलेंगे और ना ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाएंगे। मृतक की रिश्तेदार बोहती देवी ने बताया कि अगर गुरुवार तक दोनों को गिरफ्तारी नहीं की तो वह दोबारा फिर चौराहे पर जाम लगा देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)