जगदलपुर (Jagdalpur): जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने पैसे दोगुना करने का झांसा देकर रकम हड़पने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों जोगेंद्र यादव उर्फ जुगनू, अरुणा यादव और उत्तम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एक साल में पैसे दोगुना करने के नाम पर करीब 70 लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठने और पैसे वापस न करने का मामला दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्तों जोगेंद्र यादव उर्फ जुगनू, अरुणा यादव एवं उत्तम यादव से पूछताछ में बताया कि वर्ष 2021 में इन लोगों ने खुद को एजेंट बता कर दैनिक एवं मासिक वसूली की और सभी से वार्षिक राशि दोगुना कर राशि वापस करने को कहा। कोतवाली थाने में कार्रवाई के बाद गबन के तीनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
70 लोगों से वसूले 3 करोड़ से अधिक रुपये
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महारानी वार्ड जगदलपुर निवासी पीड़ित वेकंटेश्वर राव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 अगस्त 2021 को जोगेंद्र यादव उर्फ जुगनू, उसकी पत्नी अरुणा यादव और भाई उत्तम यादव शहर के व्यापारियों से रुपयेj दोगुना करने का लालच देकर वसूली करते थे। उन्होंने 70 लोगों से कुल 3,03,12,808 रुपये जमा करा लिये गये और अब तक पैसे वापस नहीं किये गये। पीड़ितों की रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया और मामले में तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)