Wednesday, April 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशPalamu: ज्ञान मेले में उमड़े सैकड़ों लोग, आकर्षक झांकियों ने मोहा मन

Palamu: ज्ञान मेले में उमड़े सैकड़ों लोग, आकर्षक झांकियों ने मोहा मन

पलामू (Palamu): जिले के पांकी प्रखंड के कोनवाई हाई स्कूल के मैदान में इस साल भी गुरुवार को ज्ञान मेला का आयोजन किया गया। यह ज्ञान मेला पिछले कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। मेले का आयोजन बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा के अवसर पर किया जाता है।

ज्ञान मेला में प्रखंड के विभिन्न गांवों व मुहल्लों से लोग माता सरस्वती की प्रतिमा लेकर मेला स्थल पर प्रदर्शन करते हैं, जहाँ ज्ञानवर्धक एवं आकर्षक झाँकियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अनेक प्रकार की कलाएँ प्रस्तुत की जाती हैं। मेले के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता की अनुपस्थिति में उनके जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता एवं निजी सचिव बच्चन ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक प्रत्याशी लाल सूरज द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार, कहा-वंशवाद की राजनीति को जनता ने नकारा

इससे पहले झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री स्वर्गीय मधु सिंह और स्व. अमरनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पूर्व भाजपा प्रत्याशी लाल सूरज ने कहा कि ठाकुर साहब की याद में हर वर्ष ज्ञान मेला का आयोजन किया जाता है। ललित मेहता ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होना काफी खुशी की बात है। विधायक डॉ. शशि भूषण मेहता द्वारा मेला आयोजन समिति को 21 हजार रुपये का सहयोग प्रदान किया गया। मेले में झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सभी पूजा समितियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सतेन्द्र सिंह ने किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें