Tuesday, January 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP: नौकरी और रुपए का लालच देकर करा रहे थे धर्म परिवर्तन,...

UP: नौकरी और रुपए का लालच देकर करा रहे थे धर्म परिवर्तन, ऐसे हुआ खुलासा

अमेठीः UP के अमेठी जिले में ईसाई मिशनरियों का बोलबाला है। ये मिशनरी गांव के भोले-भाले लोगों को पैसे और नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन का खेल खेल रहे हैं। ऐसा ही मामला जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में उस समय सामने आया जब गांव के कुछ लोगों ने इस कृत्य का विरोध किया।

शिकायत के बाद एक्शन में आई पुलिस

इसके बाद मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे जगाई पांडेय का पुरवा गांव निवासी सतीश कुमार ने शनिवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के रतौली मठ कुंडवा निवासी प्रहलाद अपनी पत्नी के साथ मिलकर गांव की ही सूर्यकला के घर के अंदर कुछ गरीब, बीमार और दलित महिलाओं को इकट्ठा कर उनका धर्म परिवर्तन करा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-जूनियर डॉक्टरों की भूख हड़ताल 16वें दिन भी जारी, 21 अक्टूबर को होगी अहम बैठक

हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो वहां मौजूद महिलाएं उग्र हो गईं। इसके बाद थाने में लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। रविवार को एसएचओ दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के पास से ईसाई धर्म से जुड़ी कुछ प्रचार सामग्री, किताबें, बैंक पासबुक और चेक बुक मिली हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें