सीएम शिवराज की अपील, कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करें लोग

153

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमजन से अपील की है कि प्रदेश में कोविड-19 की रोकथाम व बचाव के लिये जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मास्क पहनने, 2 गज की दूरी रखने और नियमित अंतराल में हाथ धोने सहित सभी सुरक्षा उपायों का भी गंभीरता से पालन करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को आमजन के नाम जारी अपील में कहा है कि मध्यप्रदेश के कुछ नगरीय क्षेत्रों में कोरोना के पॉजिटिव प्रकरण बढ़े हैं, इसलिए कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के लिए आज से कुछ सख्ती लागू की जा रही है। भोपाल और इंदौर शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक समस्त दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा। केमिस्ट, राशन एवं खानपान की दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं कर रहे हैं। भोपाल-इंदौर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक केवल आवश्यक सेवाओं के लिए ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी, गैर-आवश्यक आवागमन बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा है कि जबलपुर और ग्वालियर शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केमिस्ट, राशन एवं खानपान की दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं कर रहे हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगौन में होली के जुलूस, गेर, मेले इत्यादि का आयोजन नहीं होंगे। इनके अलावा सभी सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अगर 100 से अधिक व्यक्ति शामिल होंगे तो इसकी पूर्व अनुमति जिला प्रशासन से लेनी होगी।

यह भी पढ़ेंः-तारा ने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर फैंस का जताया आभार, कहा-आप भी सुरक्षित रहें

उन्होंने आग्रह किया है कि कोरोना से बचने के लिए इन दिशा-निर्देशों का पूर्णत: पालन करें। सभी व्यापारी भाई अपने प्रतिष्ठानों पर कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन कराना सुनिश्चित करें।