Jalpaiguri: मालबाजार हादसे पर फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस को घेरकर किया प्रदर्शन

0
24
जलपाईगुड़ी

जलपाईगुड़ी: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार में हुए हादसे को लेकर गुरूवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मालबाजार कैटेक्स मोड़ पर पथावरोध भी किया गया।

हादसे आ अब तक आठ लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लापता हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के लिये प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। घायलों एवं मृतकों के परिजनों का आरोप है कि पहले से सतर्क न होने की वजह से यह घटना हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की तरफ से उन्हें अपेक्षित मदद नहीं मिली। लोगों का कहना था कि यह जानते हुए भी कि वहां हजारों दर्शकों की भीड़ लगेगी, प्रशासन ने एहतियाती उपाय नहीं किए।

ये भी पढ़ें-दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर पिछले 24 घंटे में 4 हत्याएं,…

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि घटनास्थल पर पुलिस पर्याप्त संख्या में उपस्थित नहीं थी। उधर आपदा प्रबंधन टीम के पास रस्सी के अलावा कोई भी अन्य उपकरण नहीं था। यहां तक कि पर्याप्त मात्रा में नौका भी उपलब्ध नहीं थी। पुलिस के मदद के लिए स्थानीय लोग आगे आए औय घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें