Dhamtari: बड़ी रेलवे लाइन से प्रभावित लोगों ने की विस्थापन की मांग, प्रदर्शन

0
35

धमतरी (Dhamtari): धमतरी रेलवे स्टेशन के पास बड़ी रेलवे लाइन बनाने का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन रेलवे प्रभावित लोगों का अब तक विस्थापन नहीं हो सका है। ऐसे में प्रभावित लोगों की भीड़ समाहरणालय पहुंची और जिला प्रशासन से तत्काल व्यवस्था करने की अपील की। प्रभावित लंबे समय से प्रबंधन की मांग कर रहे हैं।

शहर के औद्योगिक वार्ड के मलिन बस्ती देवार बस्ती में रहने वाले रेलवे प्रभावित लोगों की भीड़ 20 दिसंबर को समाहरणालय पहुंची। झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवैश हाशमी के नेतृत्व में प्रमिला नेताम, परमा नेताम, शकुन, समीर, सचिन, सुरेशा, पप्पू देवार, विक्की देवार, राहुल, सुल्तान, बलवान, शिवा, रितिक, भरत देवार, पवन देवार, राजेश देवार, डेरहीन बाई, सुशील, सुनील, राज, बीर, लाखन, जूली, साधना आदि ने कहा कि रेलवे का काम तेजी से चल रहा है। ऐसी स्थिति में रेलवे प्रशासन किसी भी समय प्रभावित लोगों को हटा सकता है, इसलिए प्रशासन को तुरंत प्रभावित लोगों के लिए व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि उन्हें हटाने से पहले आवास मिल सके।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर बनी रणनीति

इससे पहले भी वे अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन अब भी उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। औद्योगिक वार्ड स्टेशनपारा के लोगों के लिए 287 आवास स्वीकृत किये गये, जो जैविक खाद के पास बन रहा है। इनमें से 80 बन चुके हैं। बाकी काम लॉकडाउन के कारण रुका हुआ था। हाशमी ने इसके लिए भी प्रयास किया और स्टेशनपारा पार्षद चोवा राम वर्मा और वार्डवासियों के साथ महापौर विजय देवांगन से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर मांग की। जिस पर निगम ने टेंडर निकाला और प्रक्रिया पूरी कर मंजूरी के लिए सरकार को भेजा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)