प्रदेश देश Featured दिल्ली क्राइम

जामताड़ा से पूरे देश में करते थे ऑनलाइन ठगी, छह गिरफ्तार, 20 हजार सिम बरामद


jamtara नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी जिले के साइबर थाना पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी के इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड सहित आधा दर्जन ठगों को झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया। खास बात यह है कि इनके पास से पुलिस टीम ने 20 हजार से ज्यादा सिम कार्ड और दर्जनों हाई क्वालिटी के मोबाइल बरामद किया है। इसकी पुष्टि करते हुए डीसीपी रवि सिंह ने बताया कि यह गैंग जामताड़ा में बैठकर पैन इंडिया लोगों को टारगेट करके उनसे ठगी करता था। उनकी मेहनत की कमाई को रातों-रात अकाउंट से साफ कर देता था। आरोपितों की पहचान निजामुद्दीन अंसारी उर्फ निजाम (23), अफरोज आलम, मो आमिर अंसारी, सरफराज अंसारी, अफरोज अंसारी और नसीम मालित्य के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन यशपाल सिंह की देखरेख में पुलिस टीम ने इस गैंग का पर्दाफाश करने में कामयाबी पाई है। जब एमएचए पोर्टल के जरिए एक शिकायत साइबर थाना में पहुंची थी। दुबई में रहने वाले एक शख्स के साथ लाखों की चिटिंग हुई थी और उस मामले में पुलिस ने बेहतरीन काम करते हुए सूझबूझ से चीटिंग के अमाउंट को पहले रोका और उसे फिर टेक्निकल सर्विलांस की मदद से वापस कराने में कामयाबी पाई। फिर चीटिंग के मामले को दर्ज कर पुलिस टीम जब छानबीन शुरू की तो फिर पता चला कि नंबर झारखंड के जामताड़ा में चल रहा है। उसके बाद पुलिस टीम फिर इस गैंग का पता लगाने में जुट गई। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम झारखंड के जामताड़ा से आगे उस जगह पहुंची जहां से गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस टीम ने फिर एक-एक करके छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। यह भी पढ़ें-यूपी नगर निकाय चुनाव जीतने की रणनीति पर भाजपा का मंथन शुरू, प्रदेश कार्यालय में हो रही बैठक शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह लोग अब तक ढाई हजार से ज्यादा लोगों को टारगेट करके करोड़ों की चीटिंग कर चुके हैं। यह लोग अलग स्टेट से सिम निकालते हैं और कॉलिंग अलग स्टेट से करते हैं। जिससे कि पुलिस की पकड़ से दूर हो सके। गूगल पर इनका डिटेल सबसे पहले ऊपर आता है, जिससे लोग इनसे संपर्क कर लेते हैं और इनके झांसे में आकर एनी डेस्क डाउनलोड करके अपना सारा डिटेल अनजाने में देकर ठगी का शिकार बन जाते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)